AV Crime News

Delhi IAS Coaching Center – में भरा पानी, 3 छात्रों की मौत

Delhi coaching accident news
Delhi IAS Coaching Death File Photo

Delhi Coaching Accident

Delhi Coaching Accident – दिल्ली में दिल दहलाने की कहानी नई नहीं है, भारत में लगभग प्रत्येक बड़ी आपदाओं में यह राजधानी शहर शीर्ष पर रहा है.बीते दिनों एक ऐसा हादसा सामने आया जब (Delhi) दिल्ली कि ही IAS Library में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर न जाने और कितनी इमारते व् उसके Basement आज भी संचालित हैं. इस देश में मौलिक अधिकारों का हनन होना बहुत साधारण बात है और उससे भी शर्मनाक बात यह है कि ये हनन बड़े व् समृद्ध अधिकारियों की जानकारी में रहकर होते हैं.

मामला-   (Delhi) दिल्ली की Rau Coaching Center Building कोचिंग में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे 3 छात्र जो कि अलग – अलग राज्यों से आये थे जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश अम्बेडकरनगर से श्रेया यादव, तेलंगाना से तान्या सोनी व केरल से नवीन दालविन के रूप में थी उनकी मृत्यु लाइब्रेरी के बेसमेंट में जलभराव के कारण हो गई.

निष्कर्ष –  मूलत: होना ये चाहिए की सबसे पहले छात्र और वहां के बिल्डिंग मालिक व संस्थान को तत्काल emergency court procedure के माध्यम से सरकार द्वारा सुनवाई होनी चाहिए जो कि सरकारी नियम है और सरकार इससे पल्ला नहीं झाड़ सकती दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देश के सबसे सर्वोच्च विभाग के लिए ज्ञानार्जन करने वाले विद्यार्थी वर्ग  का सड़क पर धरना देना व प्रताड़ित होना इस देश के लिए शर्म का विषय है. हमारे अनुरोध किसी रोज कागजों में दफ़न हो जाएगा और फिर से नियमों का उल्लंघन करती राजधानी Delhi किसी नई आपदा के लिए तैयार की जायेगी.

Exit mobile version