सूरत शहर में 6 मंजिला ईमारत गिरी एक महिला को जिन्दा निकाला गया, सात लोगों ने गवाई जान
Gujarat
गुजरात के सूरत शहर में छः मंजिला इमारत के गिरने से हडकंप मच गया| घटना शनिवार दोपहर छः बजे की है हादसे में अब तक सात लोगों की मरने की ख़बर है, जबकि 15 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए| सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह ने बताया कि ईमारत गिरने के तुरंत बाद एक महिला को सुरक्षित बहार निकाला गया| घटना की सूचना मिलते ही तुरंत राहत बचाव कार्य चालू किया गया, पूरी रात चले बचाओ अभियान में कुल साथ लोंगों के शव निकले गये|
ईमारत गिरने से पहले खाली करने के दिए गए थे निर्देश
स्थानीय लोगों ने बताया की ईमारत काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी जिसको प्रशाशन ने खाली करने के लिए नोटिस भी जारी किया था, लेकिन लोग फिर भी इसमें रह रहे थे| ये घटना शनिवार को दोपहर 12 बज कर 45 मिनट पर हुई थी|
कुछ लोगों के दबे होने की आशंका राहत बचाओ अभियान जारी
सूरत शहर के पाल इलाके में छः मंजिला ईमारत गिरने से सात लोंगों की मौत हो गई जबकि एक महिला को बचा लिया गया, स्थानीय लोंगों और प्रशाशन की सहायता से बचाओ अभियान तुरंत चालू किया गया, बताया जा रहा है कि ईमारत काफी जर्जर हो गई थी जिसके चलते प्रशाशन ने माकन को खाली करने के नोटिस भी जारी किया था, लेकिन लोग फिर भी रह रहे थे| ज्यादातर लोग इसी क्षेत्र के कारखानों में काम करते थे कई लोग रात की शिफ्ट के बाद इसी माकन में शो रहे थे| 18 घंटे से ज्यादा बचाओ अभियान जारी है| अभी भी मलबा हटाने में प्रशाशन की पूरी टीम लगी है, अभी भी कुछ लोंगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है|
इसे भी पढ़ें
भारतीय मूल की महिला बनी ब्रिटेन सरकार में मंत्री लिसा नंदी, जाने लिसा नंदी का क्या है भारत से रिश्ता?
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपनी कैबिनेट का ऐलान कर दिया जिसमें भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी को भी जगह दी गई है। 44 वर्षीय लिसा नंदी को लेबर सरकार में संस्कृति, मीडिया और खेल राज्य मंत्री का पद दिया गया है।